why mahashivratri is celebrated ? महाशिवरात्रि कब और क्यों मनाया जाता है ?

mahashivratri: महाशिवरात्रि एक शुभ हिन्दू त्यौहार है. और इसे वर्ष में एक बार मनाये जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी को यह महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

इस वर्ष महाशिवरात्रि 11 मार्च यानी गुरूवार को मनाई जायेगी. इस दिन श्रद्धालु भक्त व्रत उपवास रखते हैं एवं भक्त भगवान शिव मंदिरों के पास जाते है,और भगवान शिव से पार्थना करते हैं स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. उनके लिए प्रसाद के रूप में दूध ,फल, मूल अन्य सामग्री चड़ाते है.

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था. पौराणिक कथाओं के अनुसार शिवरात्री शिव और शक्ति. पुरुष और स्त्री ऊर्जा का अभिसरण है जो दुनिया को संतुलन की भावना प्रदान करती है.

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव जिन्हें नटराज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन अपना लौकिक नृत्य तांडव किया था. शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि की मध्यरात्री में भगवान शिव पहली बार करोंड़ो सूर्य के प्रकाश की भाँति लिंग के रूप में प्रकट हुए थे.

जब माता सति शिव जी को पाने के लिए बहुत प्रयत्न की थी मगर शिव जी प्रसन्न नहीं हुए. इसके बाद माता पार्वती ने त्रियुगी नारायण से 5 किलोमीटर दूर गौरीकुंड में कठिन साधना की थी और शिव जी को पाने में सफल हुई. इसी दिन माता पार्वती और भगवान शिव जी का विवाह हुआ था.

इसी दिन के बाद फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि को महाशिवरात्री का पर्व मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment