snow white ki kahani : snow white story – स्नो व्हाइट और सात बौनें

snow white ki kahani: एक समय की बात है एक राज्य में एक राजा राज करता था. उस राज्य की सभी प्रजा उनको सम्मान करते थे. राजा अपने प्रजा जन की खुशियाली देख बहुत प्रसन्न रहते थे.

मगर उनकी एक ही समस्या थी कि उनके कोई संतान नहीं थी. इस पर रानी अक्सर उदास रहा करती थी. राजा और रानी हमेशा पूजा पाठ हवन यज्ञ करवाते रहते थे. मगर कुछ भी कोई फल नहीं निकला. समय बीतता गया.

रानी एक दिन रात के अंधेरे में खिड़की के पास बैठकर सोच रही थी कि काश इश्वर मेरी मनोकामनाएं पूरी कर देते. तभी उस रात रानी के पेट में कुछ दर्द हुआ. दर्द से कराहने लगी. राजा ने तुरंत वैद्यों को बुलवाया और वैद्य रानी का इलाज किये तो पता चला कि रानी अब गर्भवती बन गई है.

यह सुनकर राजा और रानी सहित पुरे राजमहल में खुशियां की मानो बादल छा गए.

कुछ दिनों में रानी ने एक सुंदर सी कन्या को जन्म दिया. उसका नाम उन्होंने दूध जैसे गोरी होने की वजह से स्नो व्हाइट रखा गया.

जन्म देने के कुछ दिन बाद ही रानी का देहांत हो गया. राजा अपनी बच्ची की कभी मां की महसूस न होने के लिए उन्होंने दूसरी शादी कर ली.

मगर दुर्भाग्यवश उसकी दूसरी पत्नी एक काली जादू करने वाली निकली. धीरे-धीरे अपने काले जादू से राजा को अपने वश में करके पूरा राज्य को हड़प लिया. और राज करने लगी.

राजा को बंदी बनाकर कारावास में बंद करवा दिया. इधर धीरे-धीरे राजकुमारी भी बड़ी होती चली गई और उसका रूप और निखरता जा रहा था .  स्नो व्हाइट की सौतेली मां के पास सच बताने वाली एक जादुई आईने भी था.

जिसकी मदद से उसकी मां उस आईने में हमेशा पूछा करती थी कि — ” बताओ जादुई आईने ! दुनिया में सबसे सुंदर कौन है ? ”

वह जादुई आईना कहता — ” रानी आप ! ”

यह सुनकर महरानी बहुत खुश हो जाती. और दिन-भर उस आईने के सामने बैठकर खुद को निहारती रहती. दिन के दिन उसका घमंड और भी बड़ता जा रहा था.

अब राजकुमारी बड़ी हो गई थी. एकएकदम सुंदर लग रही थी. जैसे आसमान से परी उतर कर आई हो.

फिर किसी एक दिन उसकी सौतेली मां उस जादुई आईने के सामने कहती — ” हे जादुई आईने बता ! इस दुनिया में सबसे सुंदर कौन है ? ”

वह सच बोलने वाली जादुई आईना कहती है — ” इस दुनिया की सबसे खुबसूरत दिख्नने वाली राजकुमारी स्नो वाइट है महरानी. ”

यह सुनकर महारानी गुस्से से आग-बबूला हो गई और राजकुमारी को मारने की साज़िश करने लगी. उसने तुरंत ही अपने सैनिकों को बुलवाया और आदेश दिया कि — ” जाओ ! राजकुमारी को मृत्यु दंड दे दो. ”

सैनिक महारानी की आदेश से राजकुमारी को किसी दूर जंगल में ले जाकर मारना चाहा मगर उसकी मासूम चेहरा देख मार न सके.

और कहने लगे — ” हे राजकुमारी ! आप की सौतेली मां ने आपको मारने की आदेश दी है. आप यहां से कहीं दूर चले जाइए. अन्यथा आपको मार डालेंगी. ”

यह कहकर सैनिक राजकुमारी को छोड़कर किसी जानवर का दिल लेकर ( महरानी को भरोसा दिलाने के लिए कि हमने राजकुमारी को मार दिया है ) वहां से चले गए. राजकुमारी वहां से भाग कर बहुत दूर चली गई. जाते हुए उसे एक छोटी सी झोपड़ी दिखाई दी.

वह 7 बौनों का झोपड़ी था. राजकुमारी थकान और भूख से व्याकुल झोपडी के अंदर की ओर गई. वह झोपड़ी इतना छोटा था कि जैसे उसमें घुस पाना मुश्किल था. फिर राजकुमारी उसके अंदर गई उसने देखा कि वहां छोटे-छोटे प्लेटों में खाना पड़ा था.

राजकुमारी सभी खाने को एक झटके में खा गई और वहीं पर सो गई | शाम को जब सभी बौने भाई आकर राजकुमारी को देखते हैं तो घबरा कर चिल्लाते हैं जिससे राजकुमारी उठ जाती है.

snow white story in hindi

उठने के बाद राजकुमारी को बौनें पूछते हैं कि — ” कौन हो तुम ! और कहां से आई हो ? ”

राजकुमारी उन्हें अपनी सारी घटना बताती है | उसकी बातें सुनकर बौनों का दिल पसीज जाता है.

बौने कहते हैं — ” ठीक है ! अब तुम हमारे साथ यहीं रहो. ”

तब से राजकुमारी वहीं छोटी सी झोपड़ी में उन बौनों के साथ रहने लगती है. उधर उसकी सौतेली मां राज्य में प्रजाओं के साथ अत्याचार करती रहती कई लोगों को बंदी बनाकर कारावास में बंद करवा देती. सभी प्रजा जन उसकी अत्याचार से बहुत परेशान रहते और उसको हमेशा बद्दुआ देते.

एक दिन महरानी अपने जादुई आईने के सामने कहती — ” हे जादुई आईने ! बताओ इस दुनिया में सबसे सुंदर कौन है ? ”

आईना कहती — ” दुनिया में सबसे सुंदर राजकुमारी स्नो व्हाइट है महरानी ! ”

यह बात सुनकर महारानी और आग-बबूला हो जाती है. और यह बात समझ जाती है कि उन्हें अपने सैनको ने उसके साथ धोका किया है , उन्होंने राजकुमारी को मारा नहीं है. महरानी तुरंत अपने सैनको को बुलाती है और मृत्यु दंड देने का आदेश देती है.

अब महरानी राजकुमारी को मारने की योजना बनाती है. राजकुमारी को ढूढने के लिए अपने सैनिको को आदेश देती है. कुछ दिनों में सैनिक राजकुमारी का पता महरानी को बता देते हैं. महरानी उसे मारने के लिए एक एक बुढ़िया का वेश धारण कर उस जंगल में बौनो के झोपडी में जाती है.

और दरवाजे के बाहर से आवाज लगाती है — ” कंघी ले लो कंघी . ”

यह सुनकर राजकुमारी बाहर निकलती है उसे एक कंघी पसंद आ जाती है.

राजकुमारी को देख बुढ़िया रूपी महरानी उसे कहती है — ” बेटी ! लाओ मैं तुम्हारे बाल सवार देती हूं. ” और ज़हरीला वाला कंघी से बाल पर करती है जिससे ज़हर लगने के कारण राजकुमारी बेहोश हो जाती है. महरानी को लगता है कि अब राजकुमारी ख़त्म हो गई इसलिए वहां से चली जाती है.

इधर बौने शाम को घर आकर देखते हैं तो राजकुमारी नीचे बेहोश पड़ी रहती है. उसके सर पर कंघी को देख तुरंत निकाल देते हैं . जिससे राजकुमारी तुरंत चेत अवस्था में आ जाती है.

और जब पूछते हैं कि कौन आया था किसने किया ? ”

राजकुमारी सारी घटना बताती है. बौने समझ जाते हैं कि उसकी सौतेली मां ने ही किया हिगा.

और कहते हैं — ” राजकुमारी ! अब से आप बिना पूछे दरवाजा मत खोलना. ” और वे लोग रोज की तरह सुबह के समय अपने काम के लिए चले जाते हैं. उधर महल में महरानी बहुत खुश रहती कि मैंने राजकुमारी को मार दिया है.

और एक बार फिर उसने उस जादुई आईने के सामने कहती — ” हे जादुई आईने ! बता इस दुनिया में सबसे सुंदर कौन है ? ”

आईना कहती — ” महरानी ! इस दुनिया में सबसे सुंदर तो सिर्फ राजकुमारी स्नो वाइट ही है .”

यह सुनकर महरानी और भड़क जाती है कि मैंने तो उसे मौत के घाट उतार दिया था. परन्तु जिन्दा कैसे हो गई. खैर कोई बात नहीं मेरा पहला वार खाली गया तो क्या हुआ !

अब मेरी दूसरी वार से बाच नहीं पाएगी. यह कहकर महरानी उसके दुसरे दिन फल बेचने वाली बनकर एक ज़हरीले फल लेकर उसके घर जाती है. उसके घर का दरवाजा बंद रहता है.

यह देख खिड़की के पास से चिल्लाती है — ” फल ले लो फल. ”

राजकुमारी खिड़की के पास आकर कहती है — ” मुझे फल नहीं चाहिए मां जी. ”

यह सुनकर फल वाली दुबारा कहती है — ” बेटी आज सुबह से मेरा एक भी फल बिका नहीं है. अगर कोई खरीदेगा नहीं तो मैं अपने बच्चे को क्या खिलाऊंगी क्या पिलाऊंगी. ”

स्नो वाइट और सात बौनें की कहानी

यह सुनकर राजकुमारी को दया आ जाती है और फल लेने के लिए तैयार हो जाती है.

उसे चखने के लिए एक ज़हरीले वाला फल उसे देती है और कहती है — ” बेटी ! चख कर देखो कितना मीठा और ताजा फल है. ”

राजकुमारी ने जैसे ही वह फल खाई तुरंत ज़मीन पर गिर पड़ी. उसे मरते देख महरानी बहुत खुश हुई और हंसते हुए अपने महल की ओर चली गई. सभी बौने जब शाम को वापिस घर आकर देखते हैं तो राजकुमारी वहां नीचे ज़मीन पर गिरी पड़ी रहती है.

उसे उठाने की बहुत कोशिश करते मगर राजकुमारी अचेत अवस्था में पड़ी रहती. उन्हें विश्वाश नहीं होता कि राजकुमारी मर गई है उन्हें लगता है कि राजकुमारी अभी सो रही है इसलिए उसे एक शीशे के ताबूत में बंद करके रख देते है.| औ उसे अपने झोपड़ी के बगल एक मेढ़ के ऊपर रख देते हैं.

तभी एक राजकुमार उसी रास्ते से गुजरता हुआ जा रहा था उसकी नज़र अचानक राजकुमारी पर पड़ी है वह तुरंत उसके पास गया. और उसे देखता ही रहा. और मन ही मन उससे प्रेम करने लगा.

उन्होंने उन बौनों से कहा — ” मुझे राजकुमारी से प्रेम हो गया है ,क्या मैं  इसे अपने साथ ले सकता हूं ? ”

बौनों ने कहा — ” राजकुमार ! यह राजकुमारी अचेत अवस्था में है. आप कैसे…….? ”

राजकुमार बोले — ” चाहे कुछ भी हो कोई अवस्था में हो मुझे इनसे प्रेम हो गया है. मैं इन्हें लेना चाहता हूं. ”

उसकी प्रेम भावना को देख बौनों ने कहा — ” ठीक है ! राजकुमार आप ले जाईये ! राजकुमार भावुकता से खुद को रोक न सके और राजकुमारी का हाथ को चूम लिया जिससे राजकुमारी अचेतना से बाहर हो गई और उसकी आंख खुल गई. राजकुमार और बौनें राजकुमारी को जिंदा देख बहुत ख़ुश हुए.

राजकुमार ने कहा — ” राजकुमारी मैं तुमसे प्रेम करने लगा हूं ! मैं तुमसे विवाह करना चाहता हूं. ”

राजकुमारी ने स्वीकार कर ली मगर एक शर्त पर कि अपने पिताजी को अपनी सौतेली मां से छुटकारा दिलाये और सभी प्रजा जनों का भी.
राजकुमार ने भी ख़ुशी-ख़ुशी से राजकुमारी का शर्त स्वीकार कर लिया.

उसके दुसरे दिन ही राजकुमार ने अपने सैकड़ों सैनिकों को लेकर उस दुष्ट महारानी पर हमला कर विजयी प्राप्त कर लिया. और राजकुमार के पिता सहित अनेक लोगों को भी उस कारावास से बाहर निकाला.

और उस दुष्ट महारानी को भी राज्य से बाहर निकाल दिया.

राजकुमार के वीरता को देख महाज ( स्नो वाइट के पिता ) बहुत खुश हुए और उन दोनों का ख़ुशी-ख़ुशी से विवाह कर दिया साथ में राजकुमार को उस राज्य का राजा भी बना दिया.

कुछ और कहानियाँ :

Leave a Comment