sheep and jackal story : लड़ते हुए दो भेंड़ें और सियार की कहानी – पंचतंत्र

sheep and jackal story: एक दिन की बात है जब एक ऋषि मुनि एक गाँव से गुजर रहे थे तभी उसने देखा कि वहां पर दो भेड़ियों की लड़ाई हो रही है. और दोनों के सिर और बदन से काफी खून बह रहे थे.

तभी कुछ समय बाद एक भूखा सियार घूमते हुए उस जगह पहुंचा जहाँ दो भेड़ियां लड़ रही थी.

उसने खून से लटपट उन दोनों भेड़ीयों को देखा तो लालच के मारे अपने आप को रोक नहीं पाया और वह सियार कूद पड़ा उन दोनों के बीच.
और क्या होता ? दोनों भेड़ें लड़ते-लड़ते गुस्से से उस सियार पर कूद पड़े.

वह सियार वहीं पर गंभीर रूप से घायल हो गया.

ऋषि मुनि मन-ही-मन सोचा कि यह मुर्ख सियार बहुत ही लालची था. जो उन दोनों के बीच कूद गया और अपना जान गवाना पड़ा.

इसलिए कहते हैं लालच का फल हमेशा बुरा ही होता है.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment