Birds story in hindi : pakshiyon ki kahani – कहानी एक घमंडी पक्षी की

Birds story in hindi: एक समय की बात है. एक जंगल में बहुत ही बड़ा बरगद का पेड़ था. उस पेड़ पर बहुत से पक्षीयों का झुण्ड निवास करते थे. एक परिवार की तरह रहा करते थे. सभी एक साथ उड़ते. उछलते. फुदकते थे.

उसमे से एक पक्षी बहुत ही सुंदर और घमंडी किश्म का था. वो अपनी खूबसूरती पर बहुत ही घमंड करता था. हमेशा दुसरे पक्षियों के खाने को छीन कर खा जाता था.समय बितता गया.

तभी एक दिन एक शिकारी शिकार करते-करते अचानक जंगल में आ पहुंचा. उसने देखा कि. इतने सारे पक्षियों का झुण्ड उसने मन ही मन सोचा की आज तो मेरा दावत हो गया.
आज दो-चार पक्षी पकडूँगा. मैं और मेरी पत्नी खूब खायेंगे. ऐसा कहकर उसने चुपके से (पक्षियों के जाने के बाद ) उस पेड़ पर एक जाल का फंदा बिछा दिया. ताकि पक्षी आये और उस फंदे में फंस जाए. 

शाम होते ही रोज की तरह सारे पक्षी अपने घोसलों की ओर आने लगे उसमे से एक पक्षी जो बहुत ही घमंडी था. ओ हमेशा आगे आता था जिसकी वजह से सारे पक्षी छिड़ते थे.

उस दिन वही पक्षी सबसे आगे आया और उस फंदे में फंस गया. सारे पक्षी उसे देखते रहे और घमंडी पक्षी चिलता रहा मुझे बचाओ- मुझे बचाओ.
सारे पक्षी ने एक तरकीब सोची हम आपस में कुछ भी होते है चाहे जितना भी लड़ाई होती है. लेकिन है तो हमारा ही साथी.
उन सारे पक्षी ने एक तरफ से उस जाल के फंदे को पकड़ा और कहीं दूर ले जाकर छोड़ दिया (पक्षियों के सारे काम को शिकारी छुपकर देख रहा था ) 

उस घमंडी पक्षी को उस दिन समझ में आया की कभी भी अपने आप पर घमंड नही करना चाहिए.
उस घमंडी पक्षी ने उनसे माफ़ी मांगी और कहा दोस्त हो तो आप जैसा.. मेरे इतने घमंड दुर्व्यवहार करने के बावजूद भी आप लोगों ने मेरी जान बचाई.

उसके बाद सारे पक्षी एक साथ मिलकर रहने लगे.

उसके बाद शिकारी खाली हाथ लौट गया. घर में पत्नी को उनकी दोस्ती की सारी कहानी सुनाई और उनकी (पक्षियों की) दोस्ती की काफी प्रसंसा भी की.

सिख:-दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमें यह सिख मिलती है कि हमें अपने आप पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. हमेशा दूसरों का सम्मान करना चाहिए तभी हमें सम्मान मिलेगा.

तो दोस्तों कैसे लगी ये कहानी आप हमें कमेन्ट के जरिये बताईयेगा धन्यवाद.

Leave a Comment