majedar paheliyan (riddles) in hindi with answer ! 25+ मजेदार पहेलियाँ

majedar paheliyan: दोस्तों यहां पर हम आपके और बच्चों के लिए लिए लेकर आयें हैं. कुछ बेहेतरीन मजेदार पहेलियाँ (riddles).

ज्यादातर यह पहेलियाँ बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ बुद्धि कौशल भी विकसित करने में मदद करता है.

एक तरह से कहें तो दिमागी कसरत हो जाती है. जो बेहद ही जरुरी होता है.

बच्चों का दिमाग बहुत ही कच्चा होता है. जिसे जिस रूप में ढाला जाए उसे उस रूप में ढाल सकते हैं. मतलब यह कि बच्चें कुछ नए सिखने में उत्सुक रहतें है. जिन्हें हम इन पहेलियों के माध्यम से सिखा सकते हैं. उन्हें समझने में भी काफी आसान होगी.

क्योंकि पहेलियाँ (riddles) मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी होती हैं.

तो दोस्तों चलिए चलते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार पहेलियों की ओर.

मजेदार पहेलियाँ : majedar paheliyan (riddles) in hindi with answer

1.एक तितली ऐसा देखा.
जिसका रंग है अनेक.
इंसानों के हाथों पे रहता है.
कंट्रोल जिसका.
तो बाताओ क्या नाम है उसका ?

उत्तर:- ड्रोन.

2. मैं हूं दिखती गोल-मटोल.
बच्चे लिए रस्सी घुमाएं गोल-गोल.
जल्दी-जल्दी मेंरे सारे राज़ खोल.

उत्तर: लट्टू.

3.अंत कटे तो बन जाऊं कल, और मध्य कटे तो बन जाऊं कम.
सारे शिक्षक और विद्यार्थी करते है मेरा काम.
तो बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर:- कलम.

4.पहिये जैसे हु दिखती गोल.
लोगो के हाथों में रहती है मेरा कंट्रोल.
ठंड में करूँ आराम.
और गर्मी में दूँ सबको आराम.
तो बताओ क्या है मेरा नाम?

उत्तर:- पंखा.

5.लाल गाय लकड़ी खाए.
पानी पिए मर जाए.
उत्तर:- आग.

6. काली है मगर काग नहीं.
लम्बी है मगर नाग नहीं.
बलखाती है मगर डोर नही.
बांधते पर मगर डोर नहीं.
बताओ क्या ?

उत्तर:- चोटी.

7. एक फूल है काले रंग का.
सिर पर सदा सुहाए.
तेज धूप में खिल-खिल जाता.
पर छाया में मुरझा जाए.
उत्तर:- छाता.

8. अंत कटे तो कौआ बन जाए.
प्रथम कटे तो दूरी माप.
मध्य कटे तो कार्य बने.
तीन अक्षर का उसका नाम.
उत्तर:-कागज़.

9. ऐसी कौन सी चीज है जो.
हमें जीवन देती है.
होती है मगर दिखती नहीं.
चलती है मगर ठहरती नहीं.
बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर:- हवा.

10.चार पैर वाली हूँ.
मगर चल नहीं पाती.
एक जगह होते हुए भी.
सबको आराम देती.
बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर:- कुर्सी.

11.तीन अक्षर का एक नाम.
चाहे सीधा हो या उल्टा.
सारे अक्षर एक सामान.

उत्तर:- जीजाजी.

12. वह कौन सी चीज है.
जिसका रंग काला है.
वह साथ-साथ तो चलती है.
मगर पकड़ में आती नहीं. ?

उत्तर: परछाई.

13.ऐसी कौन सी दो चीज है जो.
बाटने पर बढती है,और घटती भी है?

उत्तर:ग़म और खुशी?

14.कमर बांधे कोने में हूँ खड़ी रहती.
हर घर को आती हु काम.
जल्दी-जल्दी बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर:- झाडू.

15.आँखों पर जब बस जाती हूँ.
बिस्तर पर ले जाती आती हूँ.

उत्तर:- नींद.

majedar paheliyan (riddles) in hindi

16.जलती हूँ मगर चिराग नहीं.
जलाती भी हूँ मगर आग नहीं.
तो जल्दी-जल्दी बताओ कौन हूँ मैं?
उत्तर:- इर्ष्य, जलन.

17.चाहे धूप हो या बरसात.
रहूँ मैं हर वक्त आपके साथ.

उत्तर: छाता.

18.भूख लगे या प्यास.
दोनों में हूँ मैं खास.

उत्तर:-नारियल.

19.लोग मुझे लाते तों हैं.
खाने के लिए.
मगर खाते नहीं हैं.

उत्तर: प्लेट.

20.रात के अँधेरे में बैठी एक रानी.
उसकी सर पे आग.
और उसकी तन पे पानी.

उत्तर: मोमबत्त्ती.

21.खुली रात में हूँ पैदा होती और हरी घास में हूँ सोती.
मोती जैसा मूरत है मेरी बादल की हूँ मैं पोती.

उत्तर:- ओस.

22.दिन के उजाले में छुपती है.
रात के अँधेरे में मिलती है.
हजारों सैनिक करते है.
उसकी रखवाली.
तो जल्दी-जल्दी बताओ.
हूँ मैं कौन सी वाली.

उत्तर:- चाँद.

23.सुरज की ओर नित-नित देखे.
और चमकता जाए उसका चेहरा.
रात के अँधेरे में हो जाए मुरझा.

उत्तर:- सूरजमुखी.

24.एक पैर है काली धोती,जाड़े में है हरदम सोती.
कड़ी धूप में साथ निभाएं,वर्षा में है रोती.

उत्तर: छतरी.

25.एक प्लेट तीन चमच.
प्लेट में है 60 दाने.
किस-किस को बांटे.

उत्तर:- घड़ी.
26.चार हाथों का एक जानवर , फिर भी है बेजान.
सारी दुनिया को समझाए , हर-पल होत महान.
उतर: कुर्सी.

27.धूप लगे तो पैदा हो जाए, छाँव लगे तो मर जाए.
करे परिश्रम तो भी उपजे, जब हवा लगे तो मर जाए.

उत्तर: पसीना.

28.मिट्टी से मैं जीवन पाऊं, गर्मी में सबकी प्यास बुझाऊं.
ठंड में करूँ आराम, गर्मी में आता हूँ काम.
बूझो तो जानूं क्या है मेरा नाम.

उत्तर: मटका.

29.प्यारी सी रहती हूँ.
अनेको है मेरे छेद.
लोग मुझे अपने होठों से फूकते है.
निकलती है सुरीली धुन.
बताओ क्या है मेरे भेद.

उत्तर:- बाँसुरी.

30.मैं एक रंग-बेरंग अद्भुत सा हूँ दिखता.
कुछ धूंधली ही है मेरी नज़र.
मगर देखने में आता है मज़ा.
दिखता हूँ मगर छु नहीं सकते.

उत्तर:- सपना.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment