jasoosi paheliyan: 1. एक गांव में पांच सौ लोग रहते हैं. अचानक उस गांव में बाढ़ आ जाता है. तभी मोहन नाम का एक लड़का एक बड़ा सा नाव लेकर आता है. और अपने पापा से कहता है कि. पापा मुझे सभी को बचाना हैं. और वह सभी को कुछ भी करके बचा भी लेता है. मगर पांच सौ में सिर्फ चार सौ निन्यानबे को ही बचा पाता है कैसे ?
उत्तर:- क्योंकि मोहन पहले से बचकर नाव में था. उसे ही मिलाकर गांव में कुल पांच सौ थे.
2. चार से पांच लोग अचानक एक सेठ के घर पहुंच जाते हैं. और उसके घर को तहस-नहस कर सभी सोने और जेवर के साथ पैसों को भी ले जातें हैं. वह सेठ फिर भी उनकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज नहीं करता क्यों ?
उत्तर:- क्योंकि वो एक इनकम टेक्स ऑफिसर होते हैं.
3. तीन बाप बेटे में से एक बेटे का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव और दुसरे बेटे का ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है. तो योग करके बताओ कि बाप का ब्लड ग्रुप कौन सा होगा ?
उत्तर -: ए बी निगेटिव. गणित के हिसाब से अगर दोनों को जोड़ दिया जाए.
4. मोहन नाम का एक लड़का केला खाकर छिलके को सड़क पर फेक देता है. जिससे एक बहरे व्यक्ति की मौत हो जाती है. पुलिस आकर जब मोहन से पूछताछ करता है. कि तुम्हारे केले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मगर मोहन बार-बार कहता है कि मैं निर्दोष हूं. मेरे छिलके से उस व्यक्ति की मौत नहीं हुई है ? तो बताओ उस व्यक्ति की मौत हुई कैसे ?
उत्तर-: वह व्यक्ति बहरा था अंधा नहीं. जब वह व्यक्ति नीचे झुककर उस छिलके को हटा रहा था. तभी अचानक से एक ट्रक हॉर्न बजाते हुई उसकी तरफ आई. वह बहरा व्यक्ति हॉर्न की आवाज को सुन नहीं पाया और उस ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
5. मोहन और सोहन नाम के दो लड़के शिकार के लिए जंगल गए थे. शिकार करते-करते जंगल के बहुत अंदर जा चुके थे. अचानक ही उन्होंने ने देखा कि सामने में कई वर्षों से पड़ा एक भूखा शेर है. पीछे तरफ झील थी जिसमें बहुत सी सांप और ज़हरीले जीव तैरते दिखाई दे रहे थे.और उनकी दोनों तरफ खाई ही खाई थी. अब बताओ कि अपने बचने के लिए दोनों ने कौन सा रास्ता चुना होगा ?
उत्तर :- ज़ाहिर सी बात है वो दोनों शेर से गुजर कर जायंगे. क्योंकि कोई भी शेर वर्षों तक बिना खाए जिंदा नहीं रह सकता.
6. चिंटू नाम का एक लड़का जब अपने दोस्त मोंटू के घर जाता है. तो वहां उसे तीन दरवाजे दिखाई देता है. एक दरवाजे में आग का सैलाब रहता है. और दुसरे दरवाजे में ज़हरीले जीव से भरा एक तलाब. और तीसरे दरवाजें में उसका दोस्त मोंटू का घर रहता है. उसे एक ही बार में सही दरवाजा खोलना है. अगर वह गलत दरवाजा खोला तो समझो उसकी मौत है, उसे ये कैसे पता चलेगा कि. अपने दोस्त मोंटू का दरवाजा यही है ?
उत्तर:- दरवाजे के बाहर नेम प्लेट से.
7. 2 अक्टूबर को जब रमेश अपने घर को ताला लगाकर कुछ काम के लिए कहीं बाहर गया था. और जब शाम को वापिस आकर देखता है कि. उसके ताला को किसी ने तोड़कर कुछ कीमती सामान को चुरा लिया है.
रमेश को अपने पड़ौसी अंकल जोजो और उसके नौकर राजू पर शक होता है.
और जब पुलिस आकर पूछती है कि. चोरी किसने की है ?
दोनों कहतें है कि मुझे मालूम नहीं.
तब पुलिस राजू को पूछती है–” तुम आज दिन भर कहां गए थे ? ”
राजू कहता है–! सर मैं तो अपने घर गया हुआ था और अभी-अभी वापिस आया हूं. ”
अब पुलिस जोजो अंकल को पूछती है–” तुम आज दिन भर कहां थे ?
वह जवाब देता है–” सर मैं तो अपने ऑफिस गया हुआ था , शाम को घर लौटा हूं. ”
अब पुलिस साफ-साफ समझ जाती है की चोरी किसने की है ,,,,
क्या आप बता सकते हैं कि चोरी किसने की है ?
उत्तर :-“जोजो अंकल,,,,क्योंकी उस दिन 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती छुट्टी का दिन था. ”
यह भी पढ़ें –