bhoot ki kahani : corona bhoot wali kahani – कोरोना वाली डायन

corona bhoot wali kahani : एक समय जब चिंटू और मोंटू दोनों भाई रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण सभी होम वर्क पूरी करके टीवी देख रहे थे.

तभी टीवी में एक समाचार दिखा कि शहर में बहुत बड़ी कोरोना नाम की डायन आ गई है. जो सिर्फ एक दुसरे को छूने से वह डायन अंदर घुसकर उन्हें निगल लेती है.

इसलिए सरकार ने लॉकडाउन जारी कर दिया. और कहा कि–” आज से ही घर से निकलना बंद. और सभी अपने हाथ को बार-बार धोएं. मास्क जरूर पहनें. और एक दुसरे से दूरी बनाकर रहें. “

यह समाचार सुनकर चिंटू डर जाता है.

जिसे देख मोंटू कहता है –” अरे भाई ! ये कैसी कोरोना डायन है ? जो सिर्फ छूने से किसी को भी निगल सकती है. मैं तो जाऊंगा बाहर मगर किसी को भी छुऊंगा नहीं. “

उसकी बात सुनकर मोंटू के मम्मी-पापा उसे बोले–” अरे मोंटू ! सारे तरफ लॉकडाउन हो गया है. आना जाना भी बंद हो गया. इसलिए तुम कहीं नहीं जा रहे हो. “

मगर वह मूर्ख लड़का मानता कहां. हां कहकर सो गया.

जैसे ही उसके मम्मी-पापा सोये. मोंटू अपनी सायकल निकालकर चुपके से रात के अंधेरे में घुमने चला गया. अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया ,और वे सभी दोस्त रात को घुमने चले गए.

जाते हुए बहुत दूर पहुँच गए. उन्होंने सोचा कि चलो जंगल तरफ चला जाए क्योंकि उधर पुलिस आती नहीं.

यह सोचकर सभी दोस्त जंगल की तरफ चले गए.

जाते-जाते कुछ ही दुरी पर रास्ते में उन्हें एक चमकीला सा कुछ दिखाई दिया.

उसे देखकर कहने लगे–” अरे ! कौन है जो हमारे रास्ते में आया है ? हट जाओ हमारे रास्ते से. “

तभी एक बड़ी सी कोरोना नाम की डायन उनके सामने प्रकट हो जाती है और कहती है–” अरे मूर्खों ! तुम लोग कहां जा रहे हो तुम्हें पता नहीं की अभी हम कोरोना डायनों का राज चल रहा है. तुम लोगों ने बाहर निकलकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. और वो भी बिना मास्क और बिना सेनेटाईज़र के अब तुम्हे कोई बचा नहीं सकता. “

उसकी बात सुनकर मोंटू कहने लगा–” अरे कोरोना डायन तुम तो सिर्फ गंदगी में ही रहती हो, तो यहां पर क्यों आई हो ? “

कोरोना डायन बोली–” अरे ! मैं कहीं भी जा सकती हूं. क्योंकि अभी गंदगी सिर्फ कीचड़ और नाली में ही नहीं सब जगह हो गया है. जो बड़ों की बात नहीं मानते अपनी मनमानी करते हैं,जो बिना मास्क और सेनेटाईज़र के घूमते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाते हैं. और गंदगी करते हैं. ये सब एक तरह से गंदगी ही है.

इसलिए मैं कहीं भी जा सकती. मेरे छूने से कोई भी इंसान बच नहीं सकता. और हंसने लगी– हा ,हा , हा, हा…………..अगर मुझसे बचना चाहते हो तो घर पर ही रहो. साबुन या सेनेटाईज़र से हाथ को बार-बार साफ़ करो. और अपने मुंह पर मास्क लगा कर रहो. इसलिए अब तुम लोग भी नहीं बचोगे. “

यह कहकर कोरोना डायन हंसते हुए उन सबको छूने लगी. उसके छूने से सभी लड़के को बिना मास्क और बिना सेनेटाईज़र के थोड़ी देर में कोरोना डायन उन्हें निगल गई. सिवाय उस मोंटू  के वह जोर से भागने लगा उसके शरीर पर भी कोरोना का असर हो गया था.

भागते-भागते बहुत मुश्किल से घर तक पहुंच पाया था. और जैसे ही घर पहुंचा वहीं पर उसने दम तोड़ दिया. कोरोना डायन ने उसे निगल लिया.

यह देख मोंटू के मम्मी-पापा बहुत रोये. और कहने लगे–” काश मोंटू हमारी बात मानता तो इस कोरोना डायन के चंगुल में ना आता . “

दोस्तों ये थी एक छोटी सी कोरोना वायरस वाली भूत की कहानी (corona bhoot wali kahani),कैसी लगी आपको कमेन्ट करके जरुर बताइएगा और शेयर करना न भूले…

इस कहानी में मनोरंजन के साथ कुछ शिक्षाप्रद बात बताई गई है.

ताकि उसे अपनी जिन्दगी में अमल कर सके. कहने का तात्पर्य है कि. कोरोना का माहौल चल रहा इसलिए अपने घर पर ही रहे.

बिना मास्क के कहीं बाहर न जाए. और हाथ को बार-बार साबुन या सेनेटाईज़र से साफ़ करते रहें  ….धन्यवाद …

यह भी पढ़ें

Leave a Comment