bird and monkey story in hindi: किसी जंगल में एक गौरैया का जोड़ा रहता था. वे मजे से एक साथ सुख से रहते थे. उस समय हेमंत ऋतू का समय चल रहा था. ठण्ड भी काफी तेज था.
तभी कुछ समय बाद बारिश की कुछ बुँदे गिरना शरू हुआ और ठण्ड भी बड़ती जा रही थी. बारिश का तेज धीरे-धीरे से बड़ने लगा और ठंडी हवा का झोंका भी आने लगा था. मानो शरीर ठण्ड से बर्फ कि तरह जम जाए.
उसी बीच में एक बन्दर ठण्ड से ठिठुरता हुआ और अपना दांत कटकटाता हुआ उस पेड़ के निचे आ गया जहां गोरैया का जोड़ा रहता था. उस बन्दर को देख पक्षी सोचने लगा अरे यह तो एक आदमी जैसा दिखता है इसके हाथ और पैर भी है. और आंखिरकार कहने लगा. अरे मुर्ख बन्दर लगते हो तो बिलकुल इंसान जैसे फिर तुम इतनी ठण्ड में क्या कर रहे हो जाकर कहीं घर क्यों नहीं बना लेते.
यह सुन कर बन्दर बहुत गुस्सा हुआ और बोला तुम चुप रहो ,तुम्हें क्या पड़ी है मैं घर बनाऊं या न बनाऊं. और मन-ही-मन बहुत गुस्से से कहने लगा यह छोटा सा दुष्ट पक्षी मेरा उपहास उड़ाता है. और क्या ? बंदर ने उस पक्षी को उपदेश देने के लिए उस पेड़ पर चढ़ गया और उसके घोसले को टुकड़े-टुकड़े कर दिया.
सिख:- इसलिए मूर्खो को कभी भी सलाह नहीं देना चाहिए. इससे उसको समझ में न आएगा. बल्कि अपना ही समय बर्बाद होगा.
यह भी पढ़ें –