खटमल और बेचारी जूं पंचतंत्र : Lice and bed bug stories

Lice and bed bug stories : किसी नगर में एक राजा था उनका एक सुन्दर सा महल था. वहां एक सफ़ेद रेशमी कपड़ों के बीच पड़ी हुई मंदविसर्पिणी नाम की एक सफ़ेद जूं रहती थी. वह उस राजा का खून चुस्ती हुई सुख से अपना जीवन व्यतीत करती थी.

तभी एक दिन उस राजा के कमरें में घुमता हुई अग्नि-मुख नाम का एक खटमल आ गया. उसे देखकर वह जूं बेचारा बहुत दुखी हो गया.

और कहा हे ” अग्निमुख खटमल तुम यहां क्यों आये हो. इससे पहले कि तुम्हे यहां कोई देखे और भागने को कहे तुम यहां से चले जाओ ! “

इस बात पर खटमल को बहुत गुस्सा आ गया. और कहने लगा — ” अपने घर में आने पर दुश्मन को भी आने से मना नहीं करते और तुम मुझे जाने को कह रहे हो ! ” इतने दिन से तीखे-खट्टे खून चूसकर मुह का स्वाद का बेस्वाद हो गया है इसलिए आज राजा का मीठा-मीठा खून चूसने में आनंद मिलेगा. तुम भी राजा का खून चूसते हो और मैं भी इसमें क्या बुराई है.

यह बात सुनकर जूं को खटमल की बातों में आ गई और कहा चलो ठीक है. यहीं पर रहो हा मगर राजा के सोने के बाद ही हम दोनों उनका खून चूसेंगे पहले से नहीं चुसना नहीं तो राजा को पता चल जाएगा.

यह कहकर राजा के सोने का इंतज़ार कर रहे थे. तभी कुछ समय बाद राजा सोने के लिए अपने कमरें में आया और अपने बिस्तर पर सो गया. राजा को गहरी नींद भी नहीं आयी थी कि वह लालची खटमल काटने के लिए चला गया. और बार-बार जोर से काटना शुरू शुरू कर दिया जिससे राजा की नींद खुल गयी.

जब राजा अचानक उठा अपने सैनिको को जोर से चिल्लाकर कहा देखो यहां पर खटमल है या जूं  मुझे काटा है देखो अच्छे से. खटमल फुर्तीली होने के वजह से पलंग के किसी कोने में जल्दी से घुस गया. और जूं मंद गति होने की वजह से वह सैनिको द्वारा पकड़ा गया और मारा गया.

सिख:- इसलिए कहते हैं कभी भी किसी अंजान के बातों पर जल्दी से भरोसा नहीं करना चाहिए. उनसे सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें

Comment Here